Rajdhani News : व्यस्ततम मार्गों में आवागमन परखने निकले निगम आयुक्त
Rajdhani News : व्यस्ततम मार्गों में आवागमन परखने निकले निगम आयुक्त
रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा शहरी यातायात प्रबंधन के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन हेतु नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी लेने नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज मालवीय रोड सहित शहर के भीड़ भरे मार्गों का दोपहर में निरीक्षण किया। नगर निवेश टीम व्यस्ततम मार्गों में आवागमन को सुव्यवस्थित करने नियत स्थान पर ही विक्रय सामग्री रखने व सड़क पर पार्किंग न करने की समझाइश दे रहा है। निरीक्षण भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर निवेश टीम से कहा है कि सड़कों के किनारे निर्धारित व्हाईट लाइन के भीतर ही वाहन सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के लिए समझाइश दें, जिससे कि आवागमन अबाधित रहें। उन्होंने वाहनों को नज़दीकी पार्किंग में ही खड़ा करने के लिए सभी को जागरूक करने हेतु निर्देशित भी किया है।
आयुक्त श्री मिश्रा ने सिटी कोतवाली मार्ग के उपर पार्किंग से लोगों को हो रही असुविधा की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों व नागरिकों को यहां बनें पार्किंग केन्द्र पर ही वाहन खड़ी करनी चाहिए, जिससे आवागमन में कोई बाधा न हों एवं आने जाने वालों के लिए रास्ता बाधित न रहें। निरीक्षण भ्रमण के दौरान नगर निवेश प्रमुख निशिकांत वर्मा, सहायक अभियंता नीतिश झा, सोहन गुप्ता सहित मैदानी अमला साथ था।