छत्तीसगढ़
Trending

CG BIG NEWS : महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव की आत्मा आज बस्तर को आशीर्वाद दे रही है :   केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह

बस्तर के वीर महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव की लोकप्रियता कांग्रेस को चुभी, रची गई साजिश: केंद्रीय गृह मंत्री

रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने आज दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम उत्सव को संबोधित करते हुए बस्तर के वीर सपूत महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को बहुत विनम्रतापूर्वक प्रणाम करके श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।

केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने कहा कि एक प्रजावत्सल राजा के रूप में महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव जन-जन के हृदय में बसे थे। उनकी लोकप्रियता उस समय के कांग्रेस के आकाओं को सहन नहीं हुई और साज़िश के तहत उनकी हत्या कर दी गई।

श्री शाह ने कहा कि आज जब बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है और विकास के रास्ते पर चल पड़ा है, तब निश्चित ही महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव की आत्मा जहाँ भी होगी, वहां से बस्तर के लोगों को आशीर्वाद दे रही होगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Co-ord सेट्स — जहां कंफर्ट मिले स्टाइल से! हर ride बने stylish ride — Yamaha के साथ! अब और भी किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक Vida स्कूटर स्वर्ग सा सुंदर सोनमर्ग, सैर बना देगी आपकी ट्रिप यादगार