National news : बिना Internet के भी पता चल जाएगा कहां है आपका Train
National news : बिना Internet के भी पता चल जाएगा कहां है आपका Train
भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की हर सुविधा का खास ध्यान रखा जाता है. बहुत बार ऐसा होता है जब ट्रेन निश्चित रेलवे स्टेशन पर कुछ देरी से पहुंच रही होती है. ऐसे में यात्री परेशान होने लगता है कि ट्रेन कब तक स्टेशन पहुंचेगी. हालांकि, फोन में इंटरनेट कनेक्शन हो तो ट्रेन का लाइव स्टेटस देखा जा सकता है. लेकिन, यही परेशानी तब और बढ़ जाती है जब फोन में इंटरनेट पैक की सुविधा न हो या पैक खत्म हो गया हो. ऐसे में यात्री को उसकी ट्रेन छूटने का डर और भी बढ़ जाता है.
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब ऐसा नहीं होगा. आप बिना इंटरनेट के भी ट्रेन का लाइव स्टेटस जान सकेंगे. ऐसा केवल ऐप की मदद से किया जा सकेगा.
ऐप से आपको क्या होगा फायदा (Where Is My Train App)
ट्रेन का लाइव लोकेशन जानने के लिए फोन में Where is my Train App डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
लाइव ट्रेन लोकेशन: किसी भी ट्रेन की रियल टाइम लोकेशन, अनुमानित आगमन और प्रस्थान समय, स्टॉपेज की जानकारी और देरी/रद्दीकरण का अपडेट.
पीएनआर स्टेटस: पीएनआर नंबर दर्ज करने के साथ ही बुकिंग की स्थिति, सीट की पुष्टि, कोच की स्थिति और सहयात्रियों का स्टेटस.
टिकट बुकिंग: ऐप सीधे IRCTC वेबसाइट पर ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देता है.
अगले स्टेशन की जानकारी: आगामी स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जैसे प्लेटफॉर्म नंबर, पूछताछ काउंटर स्थान, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट.
अलर्ट और सूचनाएं: ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय, देरी/रद्द करने के अपडेट और जरूरी जानकारियों के तुरंत अलर्ट.
ऑफलाइन मोड: इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी ऐप का इस्तेमाल.