
रायपुर । शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए संत आशाराम बापूजी की पावन प्रेरणा से साधक परिवार द्वारा वर्ष 2022 से कई स्थानों में शीतल जल सेवा केंद्र शुरू किये गये हैं. अभी रायपुर शहर के 5 स्थानों पर वाटर कूलर शीतल जल सेवा केंद्र आम जनता, पथिकों व बस स्टैंड के यात्रियों की सेवा में तत्परतापूर्वक लगी हुई हैं।
1️⃣ विधान सभा जीरो पाइंट ओवर ब्रिज क़े पास।
2️⃣ भाटा गॉव बास स्टेण्ड गेट नम्बर 2 क़े पास।
3️⃣ अमलेश्वर थाने क़े सामने।
4️⃣ वी.आई.पी.चौक तेलीबंधा।
5️⃣ मरीन ड्राइव तेलीबंधा।

नि:शुल्क चल रहे है,
इसी कड़ी में 11 मार्च से रेल्वे स्टेशन क़े प्लेट फार्म नम्बर 1,2 व 5 में व श्रीं सर्व धर्म मंदिर क़े सामने शीतल जल सेवा केंद्र में आम जनता,यात्रीगण व पथिको क़ो घंडे का ठंडा पानी निशुल्क वितरण किया जा रहा है ।
संतो का जीवन मानव मात्र के कल्याण के लिए होता है,संसार का किसी ने इतना कल्याण नहीं किया जितना संतजनों ने किया है, वर्तमान समय मे अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया. उनके द्वारा शुरू किये गये देवी कार्य आज भी जनहित हो रहे हैं।
साधक परिवार द्वारा बनाए गए गुरु प्रसाद रथ द्वारा रायपुर शहर की गरीब बस्तियों व रेल्वे स्टेशन व पंडरी कपड़ा मार्केट मे भंडारे का आयोजन समय समय पर होता रहता है।
सबका मंगल सबका भला का सदैव सन्देश देने वाले ब्रहज्ञानी संत आशाराम बापूजी की पावन प्रेरणा से ही संभव हो पाया है, ऐसे देवी कार्य में संतो का आशीर्वाद समाज के संभ्रांत लोगो का सहयोग हमेशा साधक परिवार को मिलता है जिससे प्रति वर्ष दिनों दिन सेवा कार्य निस्वार्थ चल रहे है, शीतल जल सेवाहो या भंडारा चलित गाड़ी द्वारा भंडारा गरीबों असहाय लोगों की सेवा निरंतर करता है।
संत आशाराम बापू की संकल्प से ही देवी कार्य सुचारु रूप से चल रहे है शासन व प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहे है ।
मीडिया प्रभारी शोभाराज मल ने जानकारी दी कि 11 मार्च विश्व महिला दिवस क़े उपलक्ष्य में 4 स्थानों में शीतल जल सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गाता था, जिसमे सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एक सेवधारी क़े द्वारा ठंडा शीतल जल निशुल्क व ऋषि प्रसाद पत्रिका का निशुल्क वितरण किया जायेगा,जहा सेकड़ो लोग रोज ठंडा जल ग्रहण करें रहे है।
5 स्थानों मे वाटर कूलर की निशुल्क सेवा कार्य पूर्व से ही सुचारु रूप से चल रहे है।
रेल्वे क़े अधिकारियो व शासन प्रशासन क़ो खूब खूब साधुवाद जिन्होंने ऐसे देवी कार्य मे सहभागी बनकार,साधक परिवार क़ो सहयोग प्रदान किया ।

