RADA
टेक्नोलॉजी
Trending

Sony LinkBuds : डिजाइन में क्लासी, साउंड में जानदार, क्या ये बनेंगे आपके फेवरेट बड्स?

आजकल के भागदौड़ वाले लाइफस्टाइल में अपने लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन लाइफ में सिर्फ काम ही काम क्यों? थोड़ा एंटरटेनमेंट भी जरूरी है. और इस एंटरटेनमेंट के सफर का साथी बनता है म्यूजिक. म्यूजिक सुनते वक्त कोई रुकावट न हो उसके लिए जरूरी अच्छे और पावरफुल ईयरबड्स का होना. हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स. नाम है इसका Sony LinkBuds Fit. फिट से तो मचलब आप समझ ही गए होंगे? अगर नहीं तो जानने के लिए पढ़िए पूरा रिव्यू.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सोनी के ये नए Linkbuds Fit ईयरबड्स जबसे मैंने ट्राई किए हैं, इन्होंने अलग ही तरह का एक्सपीरियंस दिया है. इन्हें पहनते ही माहौल पूरा शांत हो जाता है और म्यूजिक सुनते ही दिल गार्डन-गार्डन! तो चलिए जानते हैं Sony के इन ईयरबड्स के बारे में डीटेल में, जानते हैं क्या ये वाकई ‘फिट’ बैठते हैं आपकी उम्मीदों पर?

सबसे पहली बात जो इसकी अट्रेक्टिव लगी वो है इसका वजन. ये काफी लाइटवेट हैं, घंटों लगा के भी रखेंगे तो कोई टेंशन नहीं. और डिज़ाइन? एकदम क्लासी और हटके. इसका ऊपर से हल्का सा ट्रांसपेरेंट लुक इसे काफी अलग बनाता है. लेकिन इसमें फिट के मामले में एक ड्रॉबैक है, जिम में जब मैं ट्रेडमिल पर भाग रही थी तो इसकी पकड़ वहां थोड़ी फीकी पड़ गई. लेकिन अगर आप इसे नॉर्मली यूज कर रहे हैं तो ये टस से मस नहीं होते. वहां ये कम्फर्ट के मामले में नंबर वन है.

साउंड का धमाका और शांति कुछ ऐसी…
अब आते हैं असली मुद्दे पर यानी आवाज! इस केस में सोनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. साउंड क्वालिटी इतनी दमदार और जानदार है कि हर गाना नया सा लगता है. बेस भी गहरा और आवाज़ भी क्रिस्टल क्लियर. और हां, हमनें जो ‘लगाते ही सन्नाटा’वाली बात कहीं थी वो इसलिए क्योंकि इनका नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) इतना तगड़ा है कि लगता है जैसे किसी ने दुनिया का ‘Mute’ बटन दबा दिया हो. लगाते ही आप बाहर के शोर-शराबा से आउट हो जाते हैं. ये बिलकुल Airpods Pro 3 वाली फीलिंग देता है. सबसे बढ़िया बात आप अपनी मर्जी से इसे ऑन-ऑफ भी कर सकते हैं. जब दुनिया से कटऑफ होना हो तो ON, और जब आस-पास की आवाज़ें सुननी हों तो OFF कर सकते हैं. साउंड प्रोफाइल भी अपनी पसंद से बदल सकते हो – जैसा मूड, वैसा म्यूजिक!

 इन ईयरबड्स में काफी चीज़े अच्छी हैं, लेकिन कुछ दिक्कतें भी हैं’. क्या हैं वो प्वाइंटर्स में जानिए.

कभी-कभी इनके टच कंट्रोल्स पहली बार में बात नहीं मानते.
गाना बदलना हो या कॉल उठानी हो, तो एकाध बार एक्स्ट्रा टैप करना पड़ जाता है.
वायरलेस चार्जिंग के जमाने में इन बड्स को सिर्फ वायर के साथ ही चार्ज कर सकते हैं.

खरीदें या नहीं? फाइनल कॉल!
देखिए, अगर आपको चाहिए हल्के-फुल्के, स्टाइलिश ईयरबड्स जिनका साउंड जबरदस्त हो और नॉइज़ कैंसिलेशन एकदम टॉप क्लास, तो सोनी के ये Linkbuds Fit आपके लिए ही बने हैं. ये आपको वो शांति और म्यूजिक का डबल डोज देगा जो अलग ही दुनिया में ले जाएगा. हालांकि, टच कंट्रोल्स और वायरलेस चार्जिंग की थोड़ी कमी है, लेकिन अगर आपको इन खामियों से फर्क नहीं पड़ता है तो आप इन ईयरबड्स के साथ जा सकते हैं.

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका