टेक-ऑटोमोबाइल

सस्ते में खरीदे 5 स्टार AC, होगी बिजली की बचत

सस्ते में खरीदे 5 स्टार AC, होगी बिजली की बचत

एसर की नई एयर कंडीशनर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एसी की नई 2024 लाइन-अप है। यह विंडो ओर स्पिलिट एयर कंडीशनर है। यह एसी 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ आती हैं। साथ ही यह एसी 5 स्टार, 3 स्टार रेटिंग के साथ आती हैं। एसी AiSense और CoolSphere एयरफ्लो मैनेजमेंट के साथ आती है। इन एयर कंडीशनर की नई रेंज को पूरे देश के ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

एसर एसी की नई लाइनअप की कीमत

  • Acer AC 1.0 Ton (3 Star) – 29,999 रुपये
  • Acer AC 1.0 Ton (5 Star) – 33,999 रुपये
  • Acer AC 1.5 Ton (3 Star) – 32,999 रुपये
  • Acer AC 1.5 Ton (5 Star) – 37,999 रुपये
  • Acer AC 2.0 Ton (3 Star) – 44,999 रुपये
  • Acer AC 1.5 Ton (Window AC) – 28,999 रुपये


स्पेसिफिकेशन्स

एसर एयर कंडीशनर 7-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यह इस तरह की टेक्नोलॉजी वाली लीडिंग कंपनी है, जो यूजर्स को कूलिंग को चेंज करने और अनुकूलित करने की इजाजत देता है। एसी आर्कटिक रैप कूलिंग के साथ आती है, जो 55 डिग्री सेल्सियस के तापमान में शानदार कूलिंग ऑफर करता है। एसर एसी की इंटेलिजेंट एआईसेंस टेक्नोलॉजी कूलिंग इंटेलिजेंस के साथ आती है। यह यूजर्स को तापमान के मुताबिक कूलिंग सेटिंग्स का ऑप्शन देती है। साथ ही बिजली की कम खपत करती है। इसके अलावा एसी चलने पर शोर कम होता है। एसी एर्गोनोमिक एलईडी डिस्प्ले डिजाइन में आती है। एसी की नई एसी खरीदने पर कई तरह के बैंक डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। साथ ही एसी को ईएमआई पर खरीदने का भी ऑफर दिया जा रहा है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5G की स्पीड, 108MP की क्लियरिटी Redmi का ये दमदार फ़ोन रानी के स्टाइल से सीखें, साड़ी में पाएं मॉडर्न एथनिक ग्लैमर Honda QC1 आपका अगला इलेक्ट्रिक साथी ऐसे डिज़ाइनों से छा जाओगी – हर कोई पूछेगा, कहां से सिलवाया