
सिंधी काउंसिल ने मरीन ड्राइव पर रंगोली दीया फटाका वितरण किया सांसद बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल
सिंधी काउंसिल ने मरीन ड्राइव पर रंगोली दीया फटाका वितरण किया सांसद बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल
रायपुर :- सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा निशुल्क दीया रंगोली फटाका वितरण किया सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा पिछले सात दिनों से सिंधी काउंसिल का अभियान एक दीया श्रीराम के नाम पर निःशुल्क रंगोली फटाका दीया वितरण किया जा रहा है |
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह भी पढ़े …महापौर ने अपने ही जन्मदिन का पोस्टर हटाकर दिया सशक्त संदेश – Pratidin Rajdhani
हजारों की संख्या में सामग्री वितरण की जा चुकी है में बधाई देता हु सिंधी काउंसिल की पूरी टीम को एवम जनता को दिवाली की बधाई सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा दस हजार रंगोली पैकेट एवम एक लाख दीए साथ में चार हजार फटाका किट पिछले सात दिन से अलग अलग स्थान में वितरित की जा चुकी है बच्चे बुजुर्ग महिला पुरुष सभी ने दिल से दुआ दी और सभी ने कहा एक दीया श्रीराम के नाम पर हम अपने अपने घरों में दीए से रोशन करेंगे कार्यक्रम संयोजक नितिन कृष्णानी ने कहा बहुत अच्छा वातावरण दिवाली के पूर्व बना है सब ने एक स्वर में कहा जयश्रीराम इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ पार्षद अमर गिदवानी महिला विंग अध्यक्ष काजल सचदेव नितिन कृष्णानी तेजकुमार बजाज किशोर आहूजा नरसा लालवानी सुरेश सचदेव निलेश तारवानी जीतू लोहाना जतिन नचरानी सुमीत आठवानी डॉक्टर एन डी गजवानी रितेश वाधवा धनेश मटलानी उपस्थित थे |
