सनरूफ के साथ आएगी नई मारुति स्विफ्ट और डिजायर, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
सनरूफ के साथ आएगी नई मारुति स्विफ्ट और डिजायर, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपनी दो पॉपुलर कार के फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारने वाली है. इनमें एक हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) और दूसरी मिड सेडान डिजायर (Dzire) शामिल है. हाल ही में दोनों कारों को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जिसके बाद दोनों कार का नया लुक सामने आ गया है, साथ ही इनके कई फीचर्स की जानकारी भी मिली है. डिजायर कार को सनरूफ (sunroof) के साथ देखा गया है. कितनी खास होने वाली हैं ये दोनों कार और स्पॉट के दौरान कौन सी जानकारी मिली, आइए जानते हैं.
बर्फ वाले रास्तों पर चल रही टेस्टिंग
अधिकांश निर्माता अपने वाहनों का परीक्षण विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपभोक्ताओं को ऐसे मौसम की स्थिति में वाहन ले जाने पर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. स्पॉट की गई नई डिजायर (Dzire) को बर्फ वाले रास्तों पर टेस्ट किया जा रहा है, जिससे लोग इस कार को पहाड़ी इलाकों में भी आसानी से ले जा सकें.