
रायपुर का हृदय स्थल लाखे नगर छत्तीसगढ़ की शान : विमल बाफना
रायपुर :- छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर धार्मिक संस्कृति व्यापारिक औद्योगिक इंडस्ट्रीज के साथ-साथ रायपुर शहर का प्रमुख हृदय स्थल लाखे नगर के नाम से जाना पहचाना जाता है आज के समय में लाखे नगर चौक जहां हर आम जनता की वस्तुएं आसानी मिल जाती है जिससे हमें शहर की ओर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि यहां पर हर तरह का व्यापार पारंपरिक त्योहार पूजा सामग्री की वस्तुएं ज्वेलरी कपड़े साड़ी जूते चप्पल मोबाइल चश्मा घर मिठाई दुकान मेडिकल स्टोर फैंसी स्टोर चार्ट गुपचुप बड़े बड़े हॉस्पिटल के साथ-साथ क्षेत्र में बड़े-बड़े मॉल भी उपलब्ध है जहां जरूरत मंद रोजमर्रा दिनचर्या की चीज आसानी से उपलब्ध हो जाती है पारंपरिक त्योहार पर भी तीजा पोला छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी आदि पूजा पाठ के समान फूल माला से लेकर शादी ब्याह के अवसर पर ज्वेलरी शेरवानी सूट पचहर पीतल तांबा स्टील के बर्तन साड़ियां जूते चप्पल से लेकर टेंट वाले किराया भंडार सुलभ हो जाते हैं यह जन्म से लेकर मरण तक की वस्तुएं आसानी से मिल जाती है लाखे नगर रायपुरा मटकी बांस के सामान सुपा जो पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेश में भी प्रसिद्ध है क्षेत्र में ऐतिहासिक प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर अन्य धार्मिक मंदिर भी है सावन में कावड़ यात्रा भव्य रूप में निकलती है जहां पर जगह-जगह उनके प्रसाद के रूप में फल भोजन पानी की व्यवस्था भक्तों द्वारा की जाती है जीवन की अंतिम मोक्ष मुक्ति यात्रा भी लाखे नगर मार्ग से ही श्री चरणों में अर्पित है गणेश विसर्जन दुर्गा विसर्जन शहर की प्रतिष्ठित झांकियां उपरोक्त मार्ग से ही गुजरती है शहर का दिवाली त्योहार पर गजब की दुकान सजावट से लेकर हर तरह की लगाई जाती है जो इस शहर के के लिए गौरव की बात है ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली जनता को हर तरह की वस्तुएं यही में उपलब्ध हो जाती है इसलिए उन्हें अन्य बाजार की ओर जाने की आवश्यकता ही नहीं होती रायपुर शहर का हृदय स्थल लाखे नगर जहां से शहर के चारों कोने में आसानी से जाया जा सकता है लाखे नगर वर्तमान में बड़ा व्यापारी मार्केट बनते जा रहा है उल्लेखनीय है लाखे नगर से महादेव घाट तक 30 ज्वेलर्स 18 राष्ट्रीयकृत बैंक 15 से अधिक स्कूल है जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध है लाखे नगर शहर की शान है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

