
जनशिकायत पर रायपुर निगम का एक्शन: फाफाडीह की डेयरी पर जुर्माना, संचालक ने दिया शिफ्ट करने का लिखित आश्वासन
रायपुर– आज रायपुर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त डेयरी में गन्दगी की जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए आदेशानुसार और नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही और नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ आर. के. डोंगरे के निर्देशानुसार जोन 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया के नेतृत्व में नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र अंतर्गत रमण मन्दिर वार्ड क्रमांक 12 अंतर्गत फाफाडीह क्षेत्र में आवासीय क्षेत्र में संचालित महामाया डेयरी का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण ke दौरान गन्दगी और प्रदूषण सहित डेयरी की भैंसों को सड़क पर छोड़े जाने से आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के होने की जनशिकायत सही मिली,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी और जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित महामाया मन्दिर डेयरी फाफाडीह के संचालक धर्मराज साहू पर तत्काल 5000 रूपये का ई जुर्माना किया और उन्हें नोटिस सहित चेतावनी दी. सम्बंधित डेयरी संचालक ने अगले एक माह में डेयरी संचालन नगर निगम रायपुर के क्षेत्र में आवासीय क्षेत्र में बन्द करते हुए डेयरी को रायपुर नगर निगम क्षेत्र से बाहर शिफ्ट कर लेने का लिखित आश्वासन दिया है.
नियत समयावधि में डेयरी संचालन आवासीय क्षेत्र में बन्द नहीं किये जाने की स्थिति में नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर डेयरी को आवासीय क्षेत्र में सीलबन्द करने और मवेशियों को जप्त करने की कड़ी नियमानुसार कार्यवाही करेगा.

