टेक्नोलॉजी

भारत सरकार के दबाव में Elon Musk के X ने लिया बड़ा फैसला: हटाए गए 600 अकाउंट, 3500 पोस्ट ब्लॉक

Elon Musk X Content Policy: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) ने कंटेंट को लेकर लगातार गलती मानी है और भारत के कानून के हिसाब से काम करने का वादा किया है. दरअसल, X प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार के संज्ञान लिया था, जिसके बाद X प्लेटफॉर्म ने उनपर एक्शन लिया और उनको ब्लॉक किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

X ने 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए हैं और 600 अकाउंट डिलीट कर दिए हैं. सूत्रों के अनुसार X  अपने प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को अनुमति नहीं देगा और सरकारी दिशा-निर्देशों पर काम करेगा.

यह एक्शन उस घटना के एक हफ्ते बाद हुई है, जब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X (पहले ट्विटर) पर मौजूद आपत्तिजनक कंटेंट को मार्क किया था. बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से X प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट हो रहे अश्लील कंटेंट को विवाद चल रहा है. कई अकाउंट Grok AI की मदद से अश्लील कंटेंट जनरेट कर रहे हैं, जिसको लेकर कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है.

Grok AI को लेकर विवाद क्या है? 

हाल ही के दिनों में Grok द्वारा तैयार की जा रही अश्लील इमेज और उसका एडिटिंग फीचर चर्चा में रहा है. इसका गलत इस्तेमाल करके AI की मदद से महिलाओं और नाबालिगों की फोटो का इस्तेमाल करके अश्लील कंटेंट जनरेट कर रहा था. इसको सरकार ने गंभीरता से लिया.

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका