Join us?

राज्य
Trending

खाटूश्याम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई , 6 लाेगाें की माैत

बूंदी । जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र में कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 21 पर आज  तड़के ट्रक की टक्कर से कार सवार 6 लाेगाें की माैत हो गई। हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा और हिंडोली पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल भिजवाया। कार सवार मध्य प्रदेश के देवास से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा रविवार सुबह करीब चार बजे हुआ।

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास से 9 लोग 14 सितंबर की रात खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे। कोटा होती हुई इनकी गाड़ी हिंडोली पहुंची थी। हिंडोली थाना क्षेत्र के हाईवे की पुलिया के पास (लघधरिया भैरू जी के स्थान) गलत साइड से आकर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार मदन निवासी देवास, मांगी लाल निवासी देवास, महेश निवासी देवास, राजेश और पूनम की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मनोज निवासी देवास, प्रदीप निवासी देवास तथा अनिकेत निवासी देवास घायल हैं। इनमें से प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे कोटा रेफर किया गया है। बाकी दोनों घायलों का इलाज बूंदी में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button