
छत्तीसगढ़
Trending
सरोना डंप साइट रिमेडिएशन में देरी पर ठेकेदार पर होगी कार्रवाई, तय समय में काम नहीं तो लगेगा जुर्माना
रायपुर – नगर पालिक निगम, रायपुर के सरोना स्थित पुराने डम्प साईट के रिमेडिएशन कार्य हेतु सस्था मेसर्स हिल ब्रो मैटेलिक एण्ड कस्ट्रक्शन प्रा. लि.-इनवारों आर्गेनिक वर्कस एण्ड सप्लायर्स (जे.वी.) के साथ अनुबंध दिनांक 22 जून 2023 कारित कर कार्यादेश दिनांक 22 जून 2023 को जारी किया गया था। अनुबंध अनुसार उक्त कार्य 18 माह के भीतर पूर्ण किया जाना था। जिसकी अवधि दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को समाप्त हो गई थी तथा संस्था को कार्य पूर्ण करने हेतु उनके आवेदनानुसार अतिरिक्त 06 माह की समयावधि प्रदान की गई। संस्था को कार्य की गति व स्थल पर अत्तिरिक्त मशीनरी बढ़ाने हेतु पत्राचार किया गया। यदि संस्था द्वारा निर्धारित समय सीमा में सम्पूर्ण कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो कारित अनुबंध के अनुसार कार्यवाहीं की जायेगी।