
सिंधी काउंसिल ने दोनों सिंधी समाज के पार्षद का किया सम्मान

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा भगवती चरण वार्ड से अमर गिदवानी एवम अरविंद दिक्षित वार्ड से सचिन मेघानी का आज सम्मान किया गया और दोनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी दोनों पार्षद नगर निगम की शपथ लेने के बाद स्वागत कार्यक्रम रखा गया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने दोनों पार्षद का स्वागत किया और कहा आगे वार्ड की सेवा दोनों अच्छे से करे ऐसी मनोकामना ईश्वर से की इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ पार्षद अमर गिदवानी एवम सचिन मेघानी धनेश मटलानी संदीप मेघानी मनीष थारानी ईश्वर नाग उपस्थित थे