RADA
छत्तीसगढ़
Trending

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अदाणी फाउंडेशन का नारी शक्ति सम्मान

अदाणी फाउंडेशन ने 120 महिलाओं को सम्मानित किया इस अवसर पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रायपुर, तिल्दा, 10 मार्च 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति, समानता और आत्मनिर्भरता का उत्सव है, जो पूरे विश्व में महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, जिससे उन्हें नए अवसरों की ओर अग्रसर किया जा सके। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन और अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर द्वारा ग्राम तिल्दा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अदाणी फाउंडेशन ने इस अवसर पर 120 महिलाओं को सम्मानित किया, जिनमें 22 महिलाएं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी विभाग से तथा अदाणी महिला क्लब की अन्य सदस्य शामिल थीं। यह सम्मान उनके द्वारा समाज और संगठन के विकास में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता वैद्य तथा विशिष्ट अतिथि श्री श्रीकांत वैद्य, स्टेशन हेड, अदाणी पावर लिमिटेड सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। इस अवसर पर अदाणी पावर लिमिटेड के अधिकारी गण भी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीपक कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए की। इस मौके पर श्रीमती सुनीता वैद्य ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

वहीं, श्रीकांत वैद्य ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की सराहना की और इन्हें और मजबूती से आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर संचालित रिपा गारमेंट सेंटर की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिससे वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिए। इस अवसर पर एक वूमन थीम सॉन्ग भी प्रस्तुत किया गया, जिससे महिलाओं के समाज में योगदान को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के अंत में एचआर हेड ने सभी का आभार व्यक्त किया और महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “अदाणी फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।”

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को सम्मानित करना, उनके सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना और उनके योगदान को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना था। अदाणी फाउंडेशन ने इस अवसर पर अपने संकल्प को दोहराया कि वे आगे भी महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। इस प्रकार की पहलों से न केवल ग्रामीण महिलाओं का मनोबल बढ़ता है, बल्कि पूरे समुदाय को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम रायखेड़ा, भाटापारा, गैतरा, खपरी, चिचोली, मुरा, मोहरेंगा, गौरखेड़ा, ताराशिव, छतोद, कोनारी और खमहरिया सहित कुल 12 गांवों के होनहार बालकों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

जिसके अंतर्गत केन्द्रीय शिक्षण मण्डल से सम्बद्ध जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु निःशुल्क नवोदय कोचिंग केंद्र का संचालन किया जा रहा है। साथ ही अंचल में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा, शिक्षा और आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रमों का संचालन भी नियमित रूप से किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका