
अपर आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों का सभी वार्ड प्रभारियों, नोडल अधिकारियों को बैठक लेकर दिये निर्देश
रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रघुमणी प्रधान, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कडु की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल सभाकक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के लिये सभी वार्ड प्रभारियों, नोडल अधिकारियों की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आवश्यक बैठक लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर उन्हें आवश्यक निर्देश तैयारियों के संबंध में दिये।
अपर आयुक्त ने निर्देशित किया कि सीधे तौर पर यह संबंधित वार्ड के वार्ड प्रभारी की जवाबदारी होगी की उनके वार्ड में खींचवाये जाने वाला फोटो गुणवत्ता पूर्ण हो। वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि क्षेत्र में जितने में बैंक लेन है उन्हें साफ करके सुन्दर व आकर्षक स्थल बनाने का कार्य करें। प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित प्लास्टिक बैन से संबंधित डिस्लेजिंग 1420 से संबंधित वॉल पेंटिंग, वॉल राईटिंग करना सुनिश्चित किया जाये। सार्वजनिक व्यवसायिक तालाब स्थल पर ढक्कन लगे फोर बीन स्थापित किये जाये और बीन अभी रखा हुआ नहीं दिखना चाहिए। पूर्णतः कांकीट से फिक्स बीन होना चाहिए। सिटी प्रोफाइल अनुसार प्रत्येक स्कूल में 2 डस्टबीन प्रत्येक कक्षा में किचन क्षेत्र में टायलेट में छात्राओं के शौचालय में सेनेटरी वेस्ट हेतु अतिरिक्त डस्टबीन एवं टायलेट चेक लिस्ट अनुसार तैयार हो एवं गीले कचरे के निपटान के लिये कम्पोस्ट पीट बने हो। आरआरआर सेन्टर अच्छी स्थिति में सुव्यवस्थित हो और एक साल की लॉग बुक रजिस्टर रिकार्ड फारवर्ड लिंकेज के साथ केन्द्र में रखे हुए हो। सभी निर्माणाधीन भवनों में ग्रीन नेट होना चाहिए।
