Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

84 दिन के लिए एयरटेल या जियो- कौन सा प्लान सही ऑप्शन, किसमें मिल रहे ज्यादा बेनिफिट

नई दिल्ली। रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से कई रिचार्ज प्लान पेश किए जाते हैं। अगर आप अपने लिए जियो या एयरटेल का कोई किफायती प्लान तलाश रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि इस वैलिडिटी के साथ कौन-सी कंपनी ज्यादा बेनिफिट ऑफर करती है, तो यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आपको अपने लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान चुनने में आसानी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Porsche 911 Turbo 50 ईयर स्पेशल एडिशन हुई लॉन्च

जियो का 84 दिन वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 84 दिनों के लिए टोटल 168 GB डेटा रोलआउट किया जाता है। हर दिन ग्राहकों को 2GB डेटा मिलता है। डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद कम स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं प्लान में अमेजन प्राइम लाइट, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड मुफ्त में मिलता है। इस प्लान की कीमत 1029 रुपये है।

ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

जियो 1799 रुपये वाला प्लान
जियो का एक और 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान है। पैक की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है, महीने में टोटल 252GB। प्लान में नेटफ्लिक्स मोबाइल, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : एआईसीटीइ के नॉलेज पार्टनर के रूप में काम करेगी अमेरिकी कंपनी

एयरटेल का 84 दिन वाला प्लान
एयरटेल के 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 1199 रुपये है। इसमें रोजाना 2.5 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसएटीडी कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन भेजने की सुविधा मिलती है। अगर आपका डेली डेटा पैक खत्म हो जाए तो अनलिमिटेड 5G इंटरनेट चला सकते हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम मेंबरशिप का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन, 22 ओटीटी ऐप्स के साथ एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम और विंक म्यूजिक ऐप के जरिये ट्यून और अपोलो 24/7 मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : इन 5 जगहों पर करें भारत की अनूठी वास्तुकला का दीदार

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button