टेक-ऑटोमोबाइल

OnePlus 12R 5G पर मिल रही गजब की डील

नई दिल्ली। अगर आप OnePlus 12R 5G के दाम घटने का इंतजार कर रहे थे तो फाइनली मौका आ चुका है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर वनप्लस का दमदार फोन बैंक ऑफर्स के साथ काफी कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्टेड है। मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग करने वालों के फोन बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर और वाइब्रेंट डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया

इसके 256 जीबी वेरिएंट पर यह डील मिल रही है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन पर क्या डील मिल रही हैं और फोन किन फीचर से पैक है। आइए जानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया

ऑफर्स में होगी तगड़ी बचत

शानदार प्रोसेसर और धांसू कैमरा सेटअप वाले OnePlus 12R के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 38,999 रुपये है, जो लॉन्च के वक्त वाली कीमत से काफी कम है। इसे 3688 रुपये की 12 महीनों के लिए EMI पर लिया जा सकता है। HDFC, ICICI, SBI या Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani

अगर लिस्टेड कीमत में से 3000 रुपये कम कर दिए जाएं तो सीधे ही कीमत 35,999 रुपये रह जाती है। इस पर अच्छा-खास एक्सचेंज ऑफर भी अमेजन ऑफर कर रहा है, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आप प्लेटफॉर्म की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करें।

ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani

OnePlus 12R: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: OnePlus 12R में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2780 x 1264 रेजॉल्यूशन वाला 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट करता है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 4500 निट्स है। फोन का डिस्प्ले Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन और LTPO 4.0 के साथ आता है।

ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। यह क्वालकॉम का पिछले साल का फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जो दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। बात करें रैम और स्टोरेज की तो फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।

ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

कैमरा: OnePlus 12R में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा Sony का IMX890 50MP लेंस है। इसके साथ फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में वनप्लस ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : कमेटी का सुझाव, एनटीए ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में मुहैया कराए मोबाइल सेंटर की सुविधा

बैटरी और चार्जिंग स्पीड: वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में

ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो OnePlus 12R स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0 पर रन करता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें IP64 रेटिंग, वाई-फाई 7 जैसी खूबियां मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें :Breaking :सांसद  बृजमाेहन  अग्रवाल  ने  परिवार  के  साथ  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र  माेदी  से की  साैजन्य  मुलाकात 

जल्द लॉन्च होगा Oneplus 13R
कंपनी जल्द ही Oneplus 13R को भी लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग फोन के बारे में तमाम तरह की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसके साथ ही वनप्लस 13 भी भारत में लॉन्च किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : तीसरे सप्ताह में ‘पुष्पा-2’ की कमाई में आई कमी

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या लगता है, कौन से हैं भारतीय क्विज़ीन के व्यापक रूप से पसंदीदा व्यंजन ? अपनी त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कैसे चुनें? ये है कुछ टिप्स जानिए कौन से वो सेलेब्रिटी जो सबसे ज्यादा टैक्स अदा करते हैं सुषमा के स्नेहिल सृजन – सफेद बालों की सादगी