
नई दिल्ली / रायपुर । दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ भवन में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा से प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री खूबलाल ध्रुव ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान औषधि पदम बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री दीपक गौड़, अनिल प्रधान और शिवम सिंह भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने मिलकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों की समस्याओं, विकास की संभावनाओं और आवश्यक योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।

खूबलाल ध्रुव ने बताया कि गृहमंत्री के साथ आदिवासी क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्री के प्रयासों से इन क्षेत्रों में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। बैठक को सकारात्मक और सार्थक बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद से नीति निर्धारण में स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने में मदद मिलती है। यह मुलाकात आगामी योजनाओं को गति देने में एक अहम कड़ी साबित होगी।