Join us?

मनोरंजन

इम्पोस्टर सिंड्रोम से जूझ रही हैं अनन्या पांडे

नई दिल्ली। अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह पति पत्नी और वो, खाली-पीली, गहराइयां, लाइगर और ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्मों में नजर आईं। एक्ट्रेस इन दिनों थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी काम कर रही हैं। छह सितंबर को उनकी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब वह जल्द ही वह फिल्म CTRL में दिखाई देंगी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। इस बीच ही हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया है कि वह इम्पोस्टर सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी में क्या होता है, ये भी अनन्या ने फैंस को बताया।
अनन्या पांडे ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में Impostor syndrome के बारे में बताते हुए कहा, “किसी साधारण सी बात से मेरा इम्पोस्टर सिंड्रोम शुरू होता है, जैसे कोई मेरा नाम लेता है। इंटरव्यू और अन्य चीजों के दौरान मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरा नाम मेरा नहीं है, मुझे किसी तीसरे इंसान की तरह महसूस होता है। जो अचानक ही मुझे किसी और की तरह बनने पर मजबूर कर देता है। जब मैं खुद को बिलबोर्ड पर देखती हूं तो मुझे ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं खुद को देख रही हूं। ऐसा मेरे साथ तब भी होता है जब मैं अपनी फिल्म देखती हूं। मैं मूवीज को ऑडियंस की तरह देखती हूं और भूल जाती हूं कि स्क्रीन पर मैं ही हूं”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya (@ananyapanday)

अनन्या पांडे ने इंपोस्टर सिंड्रोम के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे अपनी चीजों को लेकर लगातार अपने आसपास के लोगों का वेलिडेशन चाहिए, खासकर के फिल्म के सेट पर, क्योंकि मैं खुद पर बहुत हार्ड हूं। अगर डायरेक्टर भी मेरे शॉट से खुश होता है, तो भी मुझे कभी खुशी नहीं होती।
मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मैं और अच्छा कर सकती हूं। अगर मेरी चलती, तो मैं हर चीज को बार-बार री-शूट करती, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं कुछ और बेहतर कर सकती हूं”। अनन्या पांडे CTRL के अलावा ‘शंकरा’ में भी नजर आएंगी।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button