Join us?

मनोरंजन

भूल भुलैया 3 का एक और पोस्टर हुआ रिलीज ,जानिए कब खुलने वाला है भूतहा दरवाजा?

नई दिल्ली। 2 साल पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का हिस्सा बने थे। सिनेमाघरों में भूल भुलैया 2 ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब एक्टर भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर बुधवार को रिलीज किया जा चुका है। इस बीच निर्देशक अनीस बज्मी की इस मूवी का एक और लेटेस्ट पोस्टर सामने आया है, जिसमें रूह बाबा और चुडै़ल मंजुलिका का आमना-सामना होता दिख रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : दांतों का पीलापन आपकी मुस्कान को छिपा रहा है? जाने घरेलु उपाय – Pratidin Rajdhani

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

ये खबर भी पढ़ें : रामलला दर्शन योजना: छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना

भूल भुलैया 3 को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस मूवी का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने सिनेप्रेमियों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है। इस बीच भूल भुलैया 3 के एक और लेटेस्ट पोस्टर ने इस काम को दोगुना कर दिया है। दरअसल गुरुवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह रूह बाबा के अवतार में एक हवेली के बाहर हाथ मशाल लिए दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने एक नई बल्कि कई सारी पिशाचिनी मंजुलिका अपने रौद्र रूप में हवा में झूलती नजर आ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सेबी बोर्ड मीटिंग 30 सितंबर को 

पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- रूह बाबा वर्सेज मंजुलिका इस दिवाली तैयार हो जाएं। भूल भुलैया 3 के इस लेटेस्ट पोस्टर से यकीनन तौर पर फैंस का क्रेज इस मूवी के लिए और अधिक बढ़ने वाला है। सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
दिवाली के पावन पर्व पर फैंस को सिनेमाघरों में भूल भूलैया 3 को देखने का मौका मिलेगा। 1 नवंबर को ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री मारेगी। कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मासूमों पर आसमानी कहर  गाज गिरने से 6 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button