Join us?

छत्तीसगढ़

सिमरन सिटी बीएसयूपी परिसर, शिवनगर, ताजनगर सहित विभिन्न स्थानों पर एंटी लार्वा ट्रीटमेंट

सिमरन सिटी बीएसयूपी परिसर, शिवनगर, ताजनगर सहित विभिन्न स्थानों पर एंटी लार्वा ट्रीटमेंट

रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में नगरवासियों को मच्छरों से राहत दिलवाने मच्छरो पर कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान का कार्य विभिन्न वार्डो एवं जोनों में स्वास्थ्य विभाग एवं जोनों के स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रतिदिन निरन्तर जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : सामी के साथ लौटने को तैयार ‘श्रीवल्ली’

आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्तगणों, स्वास्थ्य अधिकारी, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों , कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान का सतत निरीक्षण राजधानी शहर में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें Inspection of rain water harvesting system, investigation of harvesting of big institutions

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन नम्बर 6 के तहत मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड नम्बर 59 में शिव नगर, ताज नगर बस्ती क्षेत्र में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्थानों पर एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया.

ये खबर भी पढ़ें : ये जिला मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में राज्य में प्रथम

नगर निगम जोन नम्बर 6 के चंद्रशेखर आजाद वार्ड नम्बर 60 के क्षेत्र में सिमरन सिटी बीएसयूपी आवासीय कॉलोनी परिसर के क्षेत्र के भिन्न स्थानों सहित नगर के भिन्न वार्डों के तहत विभिन्न बस्तियों, मार्गो, स्थानों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा अभियान चलाया गया ।

ये खबर भी पढ़ें : शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button