
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के शर्ट में लगा हुआ उनके गुरुजी की तस्वीर वाला लॉकेट 23 सितम्बर की शाम को जयस्तंभ चौक के आस-पास कहीं गुम हो गया। उन्होंने जन सामान्य से अपील किया है, कि अगर किसी को यह लॉकेट मिला हो तो वह उन्हें वापस कर देंगे, इसके बदले वह उन्हें उचित इनाम देंगे। मो. 9300000060
संपक करें-
