
ऑटिज्म पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए बॉलीवुड गायक नौटियाल काठमांडू में करेंगे लाइव कंसर्ट
काठमांडू । बॉलीवुड के जाने माने गायक जुबिन नौटियाल 14 दिसंबर को नेपाल में लाइव कंसर्ट करने जा रहे हैं। नेपाल में ऑटिज्म पीड़ित बच्चों की परवरिश के लिए आर्थिक सहायता जुटाने के उद्देश्य से जुबिन का यह कंसर्ट होने जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने ऐसा तरीका जो किसी ने नहीं बतया – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण- Pratidin Rajdhani
कार्यक्रम का आयोजन नेपाल के एन-ऑटिज्म केयर फाउंडेशन ने किया है। काठमांडू के हताय रीजेंसी होटल में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नौटियाल दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपने लोकप्रिय नए और क्लासिक गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के आयोजक रामचंद्र शाक्य ने बताया कि नौटियाल का नेपाल में प्रशंसकों का एक बड़ा समूह है जो कि कई सालों से उनके लाइव कंसर्ट की प्रतीक्षा में थे। नेपाली दर्शकों और श्रोताओं के डिमांड के कारण नौटियाल का यहां लाइव कंसर्ट कराया जा रहा है। यह आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहयोगी होगा। शाक्य ने बताया कि कार्यक्रम से प्राप्त आय खर्च के बाद ऑटिज़्म वीड़ित बच्चों की सहायता के लिए उपयोग किया जाएगा। नौटियाल ने नेपाली फिल्म “प्रेम गीत 3” के हिंदी संस्करण को भी अपनी आवाज दी है।
ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान
जुबिन ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए नेपाल में अपने कार्यक्रम की जानकारी दी है। नेपाली भाषा में अपना संदेश प्रसारित करते हुए जुबिन ने इस कार्यक्रम में आकर उनके लाइव कंसर्ट का आनंद लेने के साथ ही ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों की सहायता में योगदान देने की अपील की है।

