छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन व कैट का प्रादेशिक दीपावली मिलन समारोह पर हुआ मंथन
रायपुर: देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट के प्रदेश कार्यालय में कैट राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी अध्यक्षता में मिटिंग हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani
मिटिंग में आगामी 21 नवम्बर को बिलासपुर में आयोजित होने वाले “छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेशक दीपावली मिलन समारोह“ कार्यक्रम के सबंध में चर्चा की गई ।
ये खबर भी पढ़ें : जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime – Pratidin Rajdhani
(कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष तेन्द्र दोषी ने बताया कि आगामी 21 नवम्बर को बिलासपुर में “छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेषिक दीपावली मिलन समारोह“ कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय प्रवीण खण्डेलवाल जी होगें।
अति विषिष्ठ अतिथि कैट के चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल जी होगे। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी जी होंगे। विषिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र गांधी , कैट के प्रदेष अध्यक्ष जितेन्द्र दोषी , कैट प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सलूजा , एवं बिलासपुर प्रभारी राकेश ओचवानी जी होगे।
ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani
पारवानी एवं दोषी ने आगे बताया कि छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेषिक दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण खण्डेलवाल जी के द्वारा भविष्य की व्यापार के स्वरूप पर चर्चा , डिजिटल व्यापार पर चर्चा एवं वर्तमान में व्यापार में आ रही समस्याओ पर व्यापारियों को संबोधित करेगें। कैट प्रदेश के सभी व्यापारी बन्धुओं से अपील करती है। उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल हो कर व्यापार संबधी जानकारी का लाभ उठायें।
ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें
उपरोक्त मिटिंग में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे – अमर पारवानी, जितेन्द्र दोषी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्र सिंह, भरत जैन, राकेष ओचवानी, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, महेष जेठानी, नरेश पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, जयराम कुकरेजा, नागेन्द्र तिवारी, मोहन वर्ल्यानी, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, रतनदीप सिंह, मनीश सोनी, सर्वेश दौलतानी, डीएस परिहार, विजय शादिजा एवं डॉक्टर पुरूषोत्तम चन्द्राकर आदि।
ये खबर भी पढ़ें : भीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे