विशेष
Trending

Dangari Waterfall Chhattisgarh : जशपुर जिला के घने जंगलों के बीच है यह शानदार झरना, मनाेरम दृश्य देखने करनी पड़ती है ट्रेकिंग

रायपुर / जशपुर । छत्तीसगढ़ में अनेक खूबसूरत दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल हैं जिनकी जानकारी किसी एक लेख में देना सम्भव नहीं है। आज हम आपको छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय के जशपुर जिले में स्थित दनगरी जलप्रपात के बारे में बताएंगे। जशपुर के घनघाेर जंगलाें में स्थित इस जलप्रपात के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। यहां तक पहुँचने के लिए मार्ग भी उबड़-खाबड़ है। वहीं, अगर हम इसकी ख़ूबसूरती की बात करें तो यह राज्य के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है।

ये खबर भी पढ़ें : सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani

दनगरी जलप्रपात दो चरणों में गिरती हैं, लगभग 100 फीट की ऊंचाई से यह जलप्रपात बहुत कम जलधारा में 3 से 4 झरने का रूप ले लेती हैं। इनकी खूबसूरती को झरने के थोड़ी दूर ही आभास कर सकते हैं। पानी और चिड़ियों की चहचाहट यहां आने वाले पर्यटकों को काफी मंत्रमुग्ध कर देती है। दनगरी जलप्रपात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुलेसा और पंडरापाठ के बीच घने जंगलों में स्थित है।  2 किमी की Tracking के बाद, वहां पहुंचने वाले को स्वर्ग का आभास होने लगता हैं।

ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक

दूर से देखने में ऐसा लगता है मानो एक साथ कई झरने गिर रहे हों। आसपास के हरे भरे जंगल और बहती हुई नदी यहां खूबसूरत दृश्य का निर्माण करती है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां चट्टानों से टकराते हुए गिरता पानी दूध की तरह सफ़ेद दिखाई देता है। गिरते हुए पानी की कल-कल की आवाज काफी दूर से ही सुनाई देती है। जब ढलते हुए सूरज की किरणें पहाड़ी से टकराकर झरने पर पड़ती है तो जलप्रपात के पानी की चमकाहट देखते ही बनती है। यह छत्तीसगढ़ का बहुत ही शानदार जलप्रपाताें  में से एक  है।  जिसे देखने दूर-दूर से लाेग पहुंचते है।

ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें

पर्यटकाें के लिए इस मनाेरम दृश्य काे निहारने का सबसे अच्छा नवंबर-एवं दिसम्बर का माह हाेता है। दनगरी जलप्रपात को यहाँ स्थित लोग “दरावघाट झरना” के नाम से पहचानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भ‍ीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे  

यह स्थानीय लोगों के लिए पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छा स्थल है। यहाँ स्थानीय लोग अक्सर पिकनिक मनाने आते रहते हैं। जलप्रपात तक पहुंचने के लिए लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है और बहती नदी को पार करना पड़ता है।

ये खबर भी पढ़ें : ये हैं Jio और Airtel के OTT ऐप्स के साथ आने वाले डेटा प्लान

यह शानदार झरना बगीचा से लगभग 38 किलोमीटर और अंबिकापुर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जलप्रपात तक पहुंचने के लिए आप अपने दो या चार पहिये वाहनों की मदद से जा सकते हैं। जलप्रपात से लगभग एक या दो किलोमीटर पहले आपको गाड़ी को पार्क करना होगा उसके बाद पैदल जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani

दनगरी जलप्रपात जाने का उचित समय

दनगरी जलप्रपात को दनपुरी जलप्रपात भी कहा जाता हैं। वैसे तो यह जलप्रपात बारहमासी जलप्रपात हैं, किन्तु भीषण गर्मी के दिनों में इनकी जलधारा बहुत कम हो जाता हैं। यहाँ आओ करने का सबसे समय अक्टूबर से फरवरी का महीना हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Dangari Waterfall Chhattisgarh : जशपुर जिला के घने जंगलों के बीच है यह शानदार झरना, मनाेरम दृश्य देखने करनी पड़ती है ट्रेकिंग

अक्टूबर के पहले के महीने में भारी वर्षा होने पर इस जलप्रपात को देखना बहुत मुश्किल हैं। Adventure के शौक़ीन लोग इस समय यहाँ प्रस्थान करते हैं। बरसात के महीने में नदी की धारा तेज रहती हैं, और एक ही नदी को दो अलग-अलग जगहों से पार करके पहुंचना होता हैं। इसी कारण से यहाँ इस समय जाना सही नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें : NASA के अंतरिक्ष यात्री को कितनी सैलरी मिलती है? – Pratidin Rajdhani

 दनगरी जलप्रपात कैसे पहुंचे

दनगरी झरने तक पहुंचने के लिए आपको जशपुर जिला में प्रवेश करना होगा। उसके बाद Dangari Waterfall के बगीचा पहुंचना होगा। जहाँ से इनकी दुरी महज 38 किमी हैं। पैदल लगभग 2 किमी की ट्रैकिंग करके आप इस झरने तक पहुंच सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली से शिमला कौन कौन से ट्रेन द्वारा जा सकते हैं और कितना हैं किराया – Pratidin Rajdhani

यहाँ दोपहिया वाहन में आना ज्यादा उचित रहेगा। क्योंकि पहले वाले नदी को बाइक आसानी से पार कर लेगा। उसके बाद पर्यटक को कुछ ही दुरी में झरने की आवाज सुनाई व दिखाई देगा। आप कार से भी पहुंच सकते हैं, इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं हैं, बस बाइक वालों से थोड़ी ज्यादा पैदल चलना होगा। यहाँ हम जशपुर पहुंचने के लिए उचित माध्यमों से अवगत करा रहे हैं। आप अपने क्षेत्र के अनुसार रास्ता तय कर लीजियेगा।

ये खबर भी पढ़ें : कुछ लोगों को सर्दियों में तिल का सेवन नहीं करना चाहिए क्यों – Pratidin Rajdhani

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर