
Maruti Jimny के बेस वेरिएंट को दो लाख की Down Payment में ले आएं घर, जानें डिटेल
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर Maruti Jimny की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। निर्माता की इस एसयूवी को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI आपको अगले सात सालों के लिए देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
मारुति की ओर से ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर जिम्नी की बिक्री की जाती है। निर्माता इस एसयूवी के बेस वेरिएंट के तौर पर Zeta को ऑफर करती है। इस वेरिएंट को मारुति की ओर से 14.75 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो 1.27 लाख रुपये के रजिस्ट्रेशन के साथ ही करीब 60 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके अलावा इस एसयूवी के लिए टीसीएस चार्ज के तौर पर 12755 रुपये भी देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 14.75 लाख रुपये हो जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
2 लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर Maruti Jimny के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 12.75 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 12.75 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 20522 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
कितनी महंगी पड़ेगी Car
अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 12.75 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 20522 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी।
ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं
ऐसे में सात साल में आप Maruti Jimny के बेस वेरिएंट के लिए करीब 4.48 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 19.23 लाख रुपये हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान
किनसे होता है मुकाबला
Maruti Suzuki की ओर से Jimny को एक ऑफ रोडिंग एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar, Thar Roxx, Force Gurkha जैसी एसयूवी के साथ होता है।
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani