
गर्मी में मोटरसाइकिल का रखरखाव का तरीका
नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आती ही तकरीबन हर कोई अपना खास ख्याल रखता है ताकि उनकी तबीयत धूप या लू लगने से खराब न हो जाए। इसी तरह से गर्मी के मौसम में मोटरसाइकिल का भी ध्यान रखना पड़ता है। आपके शरीर की तरह बाइक पर धूप का बुरा असर पड़ता है। भारी गर्मी में अगर आपकी बाइक खराब हो जाए तो आप पर और ज्यादा असर पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको गर्मी के मौसम में मोटरसाइकिल का ख्याल रखने के बारे में बता रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

1. इंजन ऑयल चेक करें
गर्मी में मोटरसाइकिल का इंजन बाकी मौसम के मुकाबले ज्यादा गर्म होता है। वहीं, अगर इंजन ऑयल की क्वालिटी सही नहीं है या फिर उसकी मात्रा कम है, तो इंजन में गर्मी के कारण ज्यादा घर्षण हो सकता है। इसकी वजह से इंजन पर बुरा असर पड़ सकता है, जिसका असर यह हो सकता है कि बाइक चलते-चलते अचानक बंद हो जाए। इसलिए गर्मियों में इंजन ऑयल की नियमित रूप से जांच करें।
2. टायर की सही स्थिति रखें
गर्मी में टायर का तापमान बढ़ता है। अगर टायरों में एयर प्रेशर ज्यादा या कम होता है, तो बाइक की स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए टायरों को समय-समय पर चेक करें और उनका दबाव सही रखें। अगर टायर में किसी तरह का कट या क्रैक हो तो उसे बदलवा लें, नहीं तो वह चलने के दौरान अचानक से फट सकते हैं। जिसकी वजह से आप घायल भी हो सकते हैं।
3. बैटरी का ध्यान रखें
यह विडियो भी देखें
गर्मी में बैटरी की जल्दी गर्म हो सकती है, जिससे बैटरी की लाइफ हो सकती है। इसलिए बाइक की बैटरी टर्मिनल्स को सही से क्लीन करें और सुनिश्चित करें कि बैटरी का कनेक्शन सही हो। अगर बैटरी में किसी तरह की समस्या रहती है, तो उसे समय रहते बदलवा लें।
4. एयर फिल्टर को साफ रखें
गर्मियों में धूल-मिट्टी काफी ज्यादा उड़ती है, जिससे एयर फिल्टर जल्दी गंदा हो सकता है। गंदा एयर फिल्टर इंजन को सही हवा नहीं देता है, जिससे बाइक के इंजन को सही मात्रा में एयर पास नहीं होता है। इस वजह से इंजन सही से काम नहीं कर पाता है और उसके बंद होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर को क्लीन करते रहना चाहिए।
5. ब्रेक्स चेक करें
गर्मियों में बाइक के ब्रेक पर असर पड़ता है। गर्मी में ब्रेक पर सर्दियों के मुकाबले ज्यादा दबाव पड़ता है और अगर ब्रेक में किसी तरह की समस्या होती है, तो आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसलिए बाइक की ट्रिक को समय-समय पर चेक करवाते रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसे बदलवा भी लेना चाहिए।