टेक-ऑटोमोबाइल
Trending

मात्र दो लाख की Down Payment  में Maruti Fronx के CNG वेरिएंट को आज ही ले आएं घर, जानें कितनी आएगी EMI

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Maruti Fronx की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी को पेट्रोल के साथ ही CNG विकल्‍प में भी लाया जाता है। Maruti Fronx के सीएनजी वर्जन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद सात सालों के लिए हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper

मारुति सुजुकी की ओर से फ्रॉन्‍क्‍स के सीएनजी वर्जन को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.47 लाख रुपये है।ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले

अगर इस एसयूवी को दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 59 हजार रुपये के रजिस्‍ट्रेशन के साथ ही करीब 44 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 9.50 लाख रुपये हो जाती है।ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani

दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर Maruti Fronx के CNG वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 7.50 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 7.50 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 12070 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव

कितनी महंगी पड़ेगी Car
अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 7.50 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 12070 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Fronx के CNG वेरिएंट के लिए करीब 2.63 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 12.13 लाख रुपये हो जाएगी।ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान

किनसे होता है मुकाबला
Maruti Suzuki की ओर से Fronx को एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon के साथ होता है। इनके अलावा मारुति फ्रॉन्‍क्‍स एसयूवी को Renault Kiger और Nissan Magnite जैसी एसयूवी से भी कड़ी चुनौती मिलती है।ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani

मिल सकते हैं ये फीचर्स: 

मिल सकते हैं ये फीचर्स:  जैसा कि हमने बताया कि, कंपनी इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में पहले ही बता चुकी है तो Fronx Delta वेरिएंट में कंपनी कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल कर रही है, जो कि मिड रेंज के मुताबिक बेहतर है. इस वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Vitamin-B12 Deficiency: अंजीर के पानी से दूर करें विटामिन-बी12 की कमी

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Motorola Edge 60 Fusion: दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च “कम लागत, बड़ा मुनाफा! इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई हीटवेव से बचाव के ये जरूरी टिप्स जब पतियों की बेवफाई पर टूटी चुप्पी, इन एक्ट्रेसेस ने खोले राज़