Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल
Trending

दो लाख की डाउन पेमेंट घर लाएं हुंडई ऑरा सीएनजी का ई वेरिएंट,  जानें  हर महीने कितने की जाएगी  ईएमआई 

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हुंडई  की ओर से सिंतबर 2024 में ही Hyundai Aura CNG के बेस वेरिएंट E को लॉन्‍च किया गया है। अगर आप भी इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं और दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। 

हुंडई की ओर से Hyundai Aura CNG के E वेरिएंट को 7.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 52402 रुपये का रोड टैक्‍स, 40 हजार रुपये के करीब इंश्‍योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Hyundai Aura CNG on road price करीब 8.41 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।

दो लाख डाउन पेमेंट के बाद 10 हजार की EMI

अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट E को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 6.41 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 8.7 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 6.41 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 10221 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

2.17 लाख रुपये महंगी पड़ेगी Hunndai Aura CNG E

अगर आप 8.7 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 6.41 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 10221 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Hyundai Aura CNG E के लिए करीब 2.17 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 10.58 लाख रुपये हो जाएगी।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button