
बीएसएनल ने होली ऑफर का किया एलान, एक साल तक कॉलिंग और डेटा फ्री
नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए होल ऑफर पेश किया है। बीएसएनएल अपने होली ऑफर के साथ ग्राहकों को पॉपुलर प्लान पर एडिशनल बेनिफिट दे रहा है। कंपनी ने अपने पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज पर की वैलिडिटी बढ़ा दी है। इससे बीएसएनएल यूजर्स को रिचार्ज के साथ एडिशनल बेनिफिट मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
BSNL Holi Offer
BSNL ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट के जरिए होली ऑफर को लेकर डिटेल शेयर की है। कंपनी ने बताया कि होली के मौके पर ग्राहकों को 1,499 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी।
बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को पहले 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। ऑफर के बाद अब इसकी वैलिडिटी बढ़कर 365 दिनों की हो जाती है। बीएसएनएल का होली ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
BSNL 1499 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट
BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का बेनिफिट भी मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। यानी प्लान में हर महीने 2 जीबी डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 40kbps रह जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
BSNL के दूसरे होली ऑफर की जानकारी
BSNL ने अपने 2399 रुपये वाले प्लान पर भी होली के मौके पर दमदार ऑफर दे रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी अब बढ़कर 425 दिन हो गई है। बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स के देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी बेनिफिट मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
बीएसएनएल के इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा। यानी इस प्लान में ग्राहकों को कुल 850GB डेटा मिलेगा। डेली लिमिट खत्म हो जाने पर स्पीड घटकर कम हो जाएगी। इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र
इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को ओटीटी के फायदे भी मिलेंगे। इस प्लान के तहत BiTV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें कई OTT ऐप्स का एक्सेस भी शामिल रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक