
Soaked Figs: रोज दो भीगे हुए अंजीर खाने से सेहत को मिलेंगे अनेक फायदे
नई दिल्ली। अंजीर एक बेहद ही पौष्टिक फल है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे सूखे और ताजे दोनों रूपों में खाया जा सकता है। हालांकि, इसे ड्राई फ्रूट के रूप में भीगाकर खाने से इसके गुण और बढ़ जाते हैं ।

रोजाना दो भीगे हुए अंजीर खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं कि यह ड्राई फ्रूट कैसे आपकी सेहत को बेहतर बना सकता है ।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
हेल्दी डाइजेशन
अंजीर में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद है। रोजाना भीगे हुए अंजीर खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है और पाचन क्रिया बेहतर तरीके से काम करती है। यह आंतों को साफ करके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
मजबूत हड्डियां
अंजीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। नियमित रूप से भीगे हुए अंजीर खाने से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं का खतरा कम होता है और हड्डियों की डेंसिटी बढ़ती है।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
वजन कम करने में मदद
अंजीर में मौजूद फाइबर शरीर को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे भूख कम लगती है। इसके अलावा, इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है, जो बढ़ते वजन को कंट्रोल में मददगार साबित होती है। रोजाना दो भीगे हुए अंजीर खाने से आपका मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
ब्लड प्रेशर कंट्रोल
अंजीर में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह सोडियम के प्रभाव को कम करके हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद मैग्नीशियम भी दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
त्वचा के लिए लाभदायक
अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। यह त्वचा की झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है। रोजाना भीगे हुए अंजीर खाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और यह नेचुरली ग्लो करती है।
इम्युनिटी बढ़ाए
अंजीर में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह शरीर को इन्फेक्शन और बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है। विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की मौजूदगी के कारण यह सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से भी बचाव करता है।
ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया
एनर्जी बूस्टर
अंजीर में नेचुरल शुगर और कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं। रोजाना दो भीगे हुए अंजीर खाने से थकान और कमजोरी दूर होती है और शरीर को एनर्जी मिलती है। यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो फिजिकली ज्यादा एक्टिव हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मोटापे से हैं परेशान? जानें वजन कम करने के Secrete
डायबिटीज में फायदेमंद
अंजीर में मौजूद फाइबर और पोटैशियम ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। हालांकि, डायबिटीज के मरीजों को इन्हें सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए और डॉक्टर से सलाह भी लेनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
आयरन की कमी दूर करे
अंजीर आयरन का एक अच्छा सोर्स है, जो खून की कमी यानी एनीमिया को दूर करने में मदद करता है। रोजाना दो भीगे हुए अंजीर खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है और एनर्जी लेवल में सुधार होता है।
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
कैसे खाएं?
रोजाना रात को दो अंजीर को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह खाली पेट इन्हें खाएं और भीगे हुए पानी को भी पी सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र