Join us?

उत्तरप्रदेश
Trending

सराफा काराेबारी के चलती कार में लगी आग,  कैश जला

झांसी । चिरगांव थाना इलाके में शनिवार की देर रात को एक कार में आग लग गई। सराफा कारोबारी बेटे को लेकर कूद गया। आग का गोला बनी कार में रखे दो लाख 70 हजार रुपये कैश जलकर राख हो गया।

ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच

दतिया के भांडेर निवासी धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि शनिवार देर रात 11 बजे के करीब पेमेंट देने वह झांसी जा रहा था। कार में उसका सात साल का बेटा भी था। जब वह चिरगांव बाईपास पर पहुंचा तो कार की साइड में चिंगारी संग धूंआ उठ रहा था। उसने झुककर देखा तो कार में आग लग चुकी थी। उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन लगी नही। कार 70 से 80 की स्पीड में थी। उसने तुरंत कार को बंद किया और बेटे को लेकर कूद गया। कार में आग को देखकर आसपास के लोग आ गये। पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आग से पूरी कार जलकर राख हो गयी।

ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani

धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी थी। करीब एक घंटे तक फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी। बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी आई और पानी डालकर आग पर काबू पाया। कार स​हित दो लाख 70 हजार रुपये, दुकान के कागजात जलकर राख हो गये।

ये खबर भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूद कर दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button