
business news: Tata Nexon CNG का इंतजार होगा खत्म
business news: Tata Nexon CNG का इंतजार होगा खत्म
भारत में सीएनजी कारों का अलग ही क्रेज है. सीएनजी कारें बढ़िया माइलेज देती हैं, जिससे कार चलाने का खर्च कम होता है. देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों में शुमार टाटा नेक्सॉन का भी सीएनजी वर्जन आने वाला है. Tata Nexon iCNG के तौर पर ग्राहकों को जल्द तोहफा मिल सकता है. दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नेक्सॉन सीएनजी से पर्दा हटेगा.

कैसा होगा Nexon iCNG मॉडल?
अपनी आधिकारिक शुरुआत से पहले, कार निर्माता ने खुलासा किया है कि Nexon iCNG मॉडल कैसा दिखेगा और साथ ही इसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक भी पेश की जाएगी. इवेंट में प्रदर्शित होने वाला नेक्सॉन सीएनजी संस्करण कॉन्सेप्ट फॉर्म में होगा. हालांकि, तस्वीरों से पता चलता है कि नेक्सॉन सीएनजी को हालिया फेसलिफ्ट में अपनाए गए सभी नवीनतम डिजाइन परिवर्तनों के साथ अपडेट किया गया है.
क्या होगी कीमत
हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन Nexon iCNG अपने रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में महंगी होगी. इन कारों में लगभग 1 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये का अंतर हो सकता है. बता दें कि, मौजूदा नेक्सॉन फिलहाल 8.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.