टेक-ऑटोमोबाइल

Maruti Baleno को खरीदना हुआ महंगा, जानें डिटेल

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Premium Hatchback कार के तौर पर Maruti Baleno को लाया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। बलेनो की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। किस वेरिएंट को खरीदना कितना महंगा हो गया है। अब किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी हुई Baleno
मारुति की ओर से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली कार Maruti Baleno को साल 2025 में खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से फरवरी में कीमतों को बढ़ाया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इन कीमतों को तत्‍काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।
कितनी बढ़ी कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस गाड़ी की कीमत में अधिकतम नौ हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। इसके Delta GS, Zeta AGS, Alfa AGS वेरिएंट्स की कीमतों में नौ हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं वहीं इसके अन्‍य वेरिएंट्स की कीमत में भी पांच हजार रुपये तक बढ़े हैं।
कितनी हुई कीमत

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट को 9.92 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
पहले ही दी थी जानकारी
मारुति की ओर से साल 2024 के आखिर में ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि वह नए साल में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी। जनवरी की शुरुआत में तो कंपनी की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी, लेकिन अब मारुति की कारों को खरीदना महंगा हो गया है। मारुति ने अपने पोर्टफोलियो की सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लेकिन यह बढ़ोतरी एक समान नहीं की गई है बल्कि अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग बढ़ोतरी की गई है।
किनसे है मुकाबला
मारुति की ओर से बलेनो को प्रीमियम हैचबैक के तौर पर लाया जाता है। इस हैचबैक कार का बाजार में सीधा मुकाबला Toyota Glanza, Tata Altroz, Hyundai i20 जैसी कारों के साथ होता है। लेकिन कीमत के मामले में इसे Nissan Magnite, Renault Triber, Tata Punch जैसी एसयूवी से भी कड़ी चुनौती मिलती है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110