टेक-ऑटोमोबाइल

2025 Ducati Panigale V4 हुई भारत में लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। भारत में सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही सुपर बाइक्‍स को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इटली की सुपर बाइक निर्माता Ducati की ओर से 05 March 2025 को 2025 Ducati Panigale V4 बाइक को भारत में लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं, कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स और कीमत पर बाइक को उपलब्‍ध करवाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

लॉन्‍च हुई 2025 Ducati Panigale V4 बाइक

डुकाटी की ओर से भारत में Panigale V4 सुपर बाइक को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 2024 वर्जन के मुकाबले कई बदलाव किए हैं। जिसके बाद यह पहले से ज्‍यादा बेहतर बाइक हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

कितना दमदार इंजन

Ducati Panigale V4 बाइक में कंपनी की ओर से 1103 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 216 हॉर्स पावर के साथ 120 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में Akrapovic का एग्‍जॉस्‍ट भी ऑफर किया गया है, जिसके साथ इसकी पावर 228 हॉर्स पावर तक हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

कैसे हैं फीचर्स

बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें डबल डिस्‍क ब्रेक, राइडिंग के लिए कई मोड्स के साथ ही पावर मोड्स, रेस eCBS, डुकाटी ट्रैक्‍शन कंट्रोल, डुकाटी विली कंट्रोल, डुकाटी स्‍लाइड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी ब्रेक लाइट, चेन गार्ड, डुकाटी पावर लॉन्‍च, क्विक शिफ्टर, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, स्‍टेयरिंग डैंपर, ऑटो ऑफ इंडीकेटर, एंटी थेफ्ट, टीपीएमएस के साथ टेंपरेचर सेंसर, यूएसबी पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्‍ट्रॉनिक सस्‍पेंशन, 6.9 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रोड और ट्रैक इंफोरमेशन मोड्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से बाइक को दो वेरिएंट्स में लाया गया है, जिनमें बेस वेरिएंट के तौर पर Ducati Panigale V4 है और दूसरे वेरिएंट के तौर पर Ducati Panigale V4S को लाया गया है। कंपनी की ओर से बाइक को 29.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 36.50 लाख रुपये है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

डुकाटी की ओर से जानकारी दी गई है बाइक को पूरी तरह से सीबीयू के तौर पर लाया जाएगा और इसके पहले बैच को लॉन्‍च से पहले ही बुक किया जा चुका है। पहले बैच की डिलीवरी को लॉन्‍च के बाद से ही शुरू कर दिया गया है और दूसरे बैच की बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं, जिसकी डिलीवरी मार्च के आखिर या अप्रैल 2025 में की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

किनसे होगा मुकाबला

Ducati Panigale V4 बाइक को बाजार में एक हजार सीसी से ज्‍यादा बड़े इंजन की क्षमता वाले सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इस बाइक को BMW S1000 RR, Kawasaki Ninja ZX-10R और Aprilia RSV 4 जैसी बाइक्‍स से चुनौती मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी: 2008 से 2025 तक अप्रैल की नई OTT रिलीज़: शानदार शो और फिल्में गर्मियों में स्किन कैंसर के लक्षण, अनदेखा करना हो सकता है खतरनाक “गर्मियों का सॉल्यूशन — डिस्काउंट वाला कूलर