अपराध

शिमला के साईं बाबा मंदिर में चोरी, चांदी के सिंहासन समेत अन्य सामान उड़ाया

शिमला। राजधानी शिमला के चक्कर स्थित साईं बाबा मंदिर में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर तीन मार्च की रात करीब 12:50 बजे मंदिर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और लगभग एक किलो चांदी का सिंहासन, छत्र, मुकुट व अन्य चांदी के सजावटी सामान चुरा ले गए।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

सीसीटीवी में दो नकाबपोश चोर कैद
चोरी का पता सुबह श्रद्धालुओं और पुजारी के पहुंचने पर चला जब मंदिर का मुख्य द्वार टूटा हुआ मिला। मामले की शिकायत स्थानीय निवासी विनय चंदला ने बालूगंज थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दो नकाबपोश युवक मंदिर में घुसते और चोरी करते दिखाई दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्रों को हाथ नहीं लगाया। गौरतलब है कि तीन साल पहले भी इस मंदिर में चोरी हुई थी, जिसमें चोरों ने चांदी के कुछ अन्य सामान चुरा लिए थे। उस समय पुलिस ने चोरी के सामान को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

डीएसपी सिटी शक्ति चंद ने बुधवार को बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button