
छत्तीसगढ़
Trending
CG BIG NEWS : महतारी वंदन योजना के 3971 लाभार्थियों को जल्द मिलेगी राशि, मंत्री ने किया ऐलान
-जतिन नचरानी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की हजारों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! महतारी वंदन योजना के तहत 3971 पात्र लाभार्थियों को जल्द ही उनकी प्रतीक्षित राशि मिलने जा रही है। अब तक तकनीकी त्रुटियों के कारण इन महिलाओं के खातों में धनराशि नहीं पहुंच पा रही थी, लेकिन सरकार ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

आज विधानसभा में कांग्रेस विधायकों द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। इसके जवाब में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने घोषणा की कि सरकार इन 3971 लाभार्थियों के बैंक खातों की तकनीकी दिक्कतों को जल्द ही दूर करेगी और योजना की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी।ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना शुरू की गई थी। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश की 69 लाख से अधिक महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रदान की जाती है।ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। लंबे समय से धनराशि की प्रतीक्षा कर रहीं महिलाओं के लिए यह खबर राहतभरी है। सरकार के इस फैसले से लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कब उनके खातों में यह राशि पहुंचती है।ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!