छत्तीसगढ़
Trending

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला के पास 2 करोड़ 10 लाख की है संपत्ति,  पढ़े किस SP के पास कितनी हैं संपत्ति

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में 110 IPS अफसरों प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी थी।  सभी अफसर SP, SSP, DIG, IG, ADG और DGP के पोस्ट पर हैं।

जानकारी के अनुसार मंत्रालय को भेजे गए ब्यौरे के मुताबिक प्रदेश के 33 SP में सिर्फ 15 ने जानकारी दी है, जबकि 17 ने नहीं दी। रिकॉर्ड में निल लिखा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक 33 जिलों के पुलिस अधीक्षकों में इस समय दुर्ग SSP जितेंद्र शुक्ला सबसे अमीर हैं। उनके पास करीब 2 करोड़ 10 लाख की संपत्ति है। वहीं GPM एसपी भावना गुप्ता के पास सबसे कम सिर्फ 16 लाख की संपत्ति है। रिकॉर्ड के मुताबिक धमतरी, बिलासपुर और दंतेवाड़ा के एसपी ने अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी नहीं दी है, जबकि 5 जिलों के SP के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है। वहीं 10 SP के पास खुद का मकान नहीं है, लेकिन सभी लखपति हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5G की दुनिया में धमाकेदार एंट्री – Realme ये 5G phone हर मौके के लिए परफेक्ट लुक का स्टाइलिश पॉपुलर साड़ियां गर्मी में ठंडक देंगी ये खूबसूरत कॉटन कुर्तियां माइलेज भी, परफॉर्मेंस भी — Toyota की आपकी परफेक्ट चॉइस