छत्तीसगढ़
Cg news : कांग्रेस ने 4 और प्रत्याशी की घोषणा की, देवेंद्र लड़ेंगे बिलासपुर से
Cg news : कांग्रेस ने 4 और प्रत्याशी की घोषणा की, देवेंद्र लड़ेंगे बिलासपुर से
रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बची 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बिलासपुर लोकसभा से देवेंद्र यादव, सरगुजा से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह और कांकेर से बीरेश ठाकुर को टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस 7 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
बता दें कि बीरेश ठाकुर पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मोहन मांडवी से लगभग 5000 मतों से पीछे रहे थे. वे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने जनपद सदस्य पद से अपनी राजनीति की शुरुआत की. 3 बार भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के कोरर से जनपद सदस्य रहे. 2015 में कच्चे से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए. 2010 से 2022 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे. बीरेश ठाकुर 2019 में कांकेर लोकसभा से 6914 वोट से चुनाव हारे थे.