छत्तीसगढ़
Cg news : कपड़ा सूखाने के दौरान करंट से ससुर और बहू की मौत
Cg news : कपड़ा सूखाने के दौरान करंट से ससुर और बहू की मौत
दुर्ग. जिले में आज सुबह बड़ा हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया. दुर्ग के वार्ड 37 गंजपारा स्थित संतोषी दरबार के पास एक ही परिवार के दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. दो छोटे बच्चों के सर से मां का साया अब उठ गया. इस हादसे के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग के गंजपारा स्थित संतोषी दरबार के पास सोनकर परिवार रहता है. सोमवार देर रात जमकर बारिश हुई है. बहू मंजू सोनकर कपड़ा धोकर घर के पीछे लगे पाइप में सुखाने गई थी, उसी समय पाइप में करंट फ्लो था. जैसे ही पाइप में कपड़ा डाली मंजू को करंट लगी, उसे बचाने उनके ससुर शेखर सोनकर दौड़कर आए, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गए. करंट से दोनों की मौत हो गई.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

