
Rajdhani News: पंडरी पुराना बस स्टेण्ड के बकायादार का दुकान सीलबंद
Rajdhani News: पंडरी पुराना बस स्टेण्ड के बकायादार का दुकान सीलबंद
रायपुर। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर पालिक निगम के सभी जोन कमिश्नरों, राजस्व अधिकारियों, सहायक राजस्व अधिकारियों को नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डो में सभी बड़े बकायेदारों से नियमानुकुल कड़ाई के साथ बकाया राजस्व वसूली अभियानपूर्वक नगर पालिक निगम रायपुर के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतरता से सुनिश्चित करने एवं बड़े बकायेदारों के संस्थानों में बकाया राशि अदा नहीं किये जाने की स्थिति में सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैँ. आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग की टीमों द्वारा जोन कमिश्नरों , राजस्व अधिकारियों, सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में बड़े बकायादारों से बकाया राजस्व वसूली हेतु प्रतिदिन निरंतर सघन अभियान नगर पालिक निगम के हित में चलाया जा रहा है। आज नगर निगम बाजार विभाग द्वारा पुराना बस स्टेण्ड पंडरी में दुकान नम्बर 53 के बकायादार की दुकान में बकाया अदा नहीं करने पर सीलबंदी की कार्यवाही की, तो सम्बंधित बकायादार दुकानदार ने निगम बाजार विभाग की टीम को तत्काल सम्पूर्ण बकाया राशि रूपये 192503 की स्थल पर अदायगी कर दी, बकाया अदा करने के तत्काल पश्चात नगर निगम बाजार विभाग द्वारा दुकान की सील खोल दी गयी।
अभियान आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग की टीमों द्वारा समस्त 70 वार्डों में बकाया राजस्व वसूली हेतु सतत निरंतर जारी रहेगा। नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग की ओर से नगर निगम के सभी बड़े बकायादारों से एक बार पुनः अपील की गई है कि नगर पालिक निगम राजस्व/ बाजार विभाग की टीम को तत्काल बकाया राजस्व की सम्पूर्ण राशि अदा कर दें एवं कार्यवाही की असुविधा से स्वयं को सुरक्षित रखें । अन्यथा की स्थिति में अभियानपूर्वक नियमानुसार सम्बंधित बड़े बकायादारों पर सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
