
रायपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की दर्दनाक मौत हो गई। 45 वर्षीय दिनेश अपने परिवार के साथ बैसरन घाटी में शादी की सालगिरह मना रहे थे, जब अचानक आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। परिवार के सामने ही दिनेश की जान चली गई, जिससे पूरा शहर शोक में डूब गया।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें
बुधवार रात 9 बजे जैसे ही दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा, वहां पहले से हजारों की संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। समता कॉलोनी के इस लोकप्रिय व्यापारी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की आंखें नम थीं।
ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना
उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी समेत कई मंत्री रहे मौजूद
एयरपोर्ट पर दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया , बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव , मंत्री ओपी चौधरी , महापौर मीनल चौबे , विधायक राजेश मूणत , मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी
ये खबर भी पढ़ें : इतनी गर्मी और बढ़ती उम्र में भी आंखों का ध्यान रखे इससे
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस दर्दनाक घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पहलगाम में मिरानिया परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मासूमों की हत्या करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक की पत्नी से फोन पर बात कर सांत्वना दी और अधिकारियों को हरसंभव सहयोग के निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़ें : ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में
आज गुरुवार को निकलेगी अंतिम यात्रा
दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे समता कॉलोनी स्थित उनके निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट तक निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार में शहर के हजारों लोग शामिल होने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें : वास्तु बताए मटका रखने की सही जगह
—————