
छत्तीसगढ़
Trending
नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में बदलाव, तीन जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की
वहीं आज नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ दीपक बैज आज दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगे। वे आज एक बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां दिल्ली में हाई कमान से मुलाकात करेंगे। ऐसे में कांग्रेस संगठन में बदलाव पर चर्चा संभव है।

निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. क्योंकि निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में 10 नगर निगमों में पार्टी किसे इस बार महापौर और अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाएगी, इसके लिए नेताओं की तरफ से दावेदारियों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही कुछ और बड़े नामों का भी ऐलान कर सकती है.