
सुशासन तिहार : धरम नगर गार्डन कुण्ड की विशेष सफाई शुरू, रहवासियों को मिलेगी गंदगी से राहत
सुशासन तिहार :- जनशिकायत का त्वरित समाधान करने नगर निगम जोन 6 द्वारा धरम नगर में गार्डन कुण्ड की विगत लम्बे समय पश्चात विशेष सफाई प्रारम्भ, रहवासियों को गन्दगी, बदबू की समस्या से शीघ्र राहत दिलवाने कार्य

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में आमजनों से प्राप्त जनशिकायत का त्वरित समाधान दूसरे चरण में करवाने रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, नगर निगम जोन 6 के जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव और कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा के निर्देशन में नगर निगम जोन क्रमांक 6 की विशेष टीम भेजकर जोन के तहत वार्ड क्रमांक 62 के क्षेत्र के अंतर्गत धरम नगर में गार्डन कुण्ड की विशेष सफाई अभियान प्रारम्भ करवाई गयी है.विशेष सफाई नागरिकों द्वारा सुशासन तिहार में की गयी जनशिकायत पर प्रारम्भ करवाई गयी है. विगत लम्बे समय से धरम नगर के गार्डन कुण्ड की सफाई नहीं हुई थी, जिसके कारण गन्दगी और बदबू की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. धरम नगर के रहवासियों ने सुशासन तिहार में जनशिकायत दर्ज करवाई, जिस पर गार्डन कुण्ड की विशेष सफाई का अभियान तत्काल प्रारम्भ करवाया गया,अभियान शीघ्र पूर्ण किया जाकर नागरिकों को गार्डन कुण्ड की गन्दगी और बदबू की समस्या से त्वरित राहत मिल सकेगी.