जॉब - एजुकेशन

यूपीएससी सीएसई आवेदन प्रक्रिया में हुआ बदलाव

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 फरवरी 2025 निर्धारित है। इसी क्रम में आवेदन करते समय तकनीकी समस्याओं की शिकायतों के बाद आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

रजिस्ट्रेशन की कुछ डिटेल में रहेगा करेक्शन का मौका

अब यूपीएससी की ओर से रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसमें एक बार संशोधन का मौका दिया गया है, हालांकि करेक्शन केवल एक बार ही किया जा सकता है। पंजीकरण में संशोधन जेंडर, अल्पसंख्यक स्थिति और 10वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर आदि में किया जा सकता है। ध्यान रखें कि कक्षा 10वीं के अनुसार नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी प्रविष्टियों में संशोधन नहीं किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

कैसे कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन

फॉर्म में संशोधन ऑनलाइन किया जा सकता है। मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी खो जाने पर अभ्यर्थी ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। अगर मोबाइल नंबर एवं ईमेल दोनों ही खो जाएं तो इस स्थिति में अभ्यर्थी आयोग को अनुरोध भेजना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

18 फरवरी तक है फॉर्म भरने का मौका
यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल upsconline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव :  राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान

इसके साथ ही आप नीचे दिए जा रहे आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती होने पर इसमें 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक संशोधन किया जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

आवेदन शुल्क

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा

एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी की ओर से आईएएस प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 25 मई 2025 को करवाया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110