छत्तीसगढ़

शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

धमतरी: आज महाशिवरात्रि के अवसर पर अलसुबह से ही शिवालयो में हर हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। वहीं कल से अखंड महाजलाभिषेक शुरु हुआ था जो कि आज सुबह 5 बजे तक जारी रहा , यह अनवरत 24 घंटे जारी रहा। आज महाशिवरात्रि पर शिवालयों में विशेष पूजा, महाआरती सहित अन्य विविध कार्यक्रम हो रहे।

ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी  के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत

आज सुबह से इतवारी बाजार स्थित किले के बूढ़ेश्वर महादेव, रिसाईपारा के नागेश्वर महादेव, मकई चौक के मकेश्वर, हटकेशर के नागेश्वर महादेव, शिव चौक के बटुकेश्वर महादेव, रुद्री के रुद्रेश्वर, बनियापारा के सिद्धेश्वर महाकालेश्वर, सिहावा चौक के शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों का तांता लगा।

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

वही महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व किले के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में अखंड महाजलाभिषेक का आयोजन गुरुवार को किया गया, जहां जलाभिषेक करने भक्तो का तांता लगा रहा। इसी तरह अन्य शिवालयों में अखंड जलाभिषेक हुआ। भगवान शिव के जलाभिषेक, पूजा, दर्शन से पुण्य लाभ मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

भगवान शिव को बेलपत्र, जल, दूध, फुहड़ के फूल, भांग आदि अर्पण करने से मनोकामना पूर्ण होती है। महाशिवरात्रि पर्व किले के बूढ़ेश्वर महादेव में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स

कांवरिये रुद्री के रुद्रेश्वर घाट पहुंचकर रुद्रेश्वर धाम में जलाभिषेक कर छत्तीसगढ़ की गंगा चित्रोत्पला की महाआरती में शामिल हुए। वहीं भक्तों ने रुद्रेश्वर घाट में आज पुण्य स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

वहीं दोपहर को श्री सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर बनियापारा द्वारा पालकी यात्रा निकाली गई । दोपहर बुढ़ेश्वर महादेव का राजभोग आरती, दोपहर को महाभिषेक, रात्रि आरती भोग व रात्रि 11.30 बजे श्रृंगार व मंगल आरती, 12 बजे रुद्राभिषेक होगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न शिवालयों में प्रसादी वितरण किया गया। जिसमें हजार भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने घी के साथ इन चीजों का मेल, सेहत के लिए बिगाड़े खेल इस Weekend आपके परिवार के साथ देखें ये शानदार मूवी सैमसंग गैलेक्सी S24+ पर धमाकेदार ₹43,000 की छूट