छत्तीसगढ़
Trending

व्ही एल एम इंग्लिश स्कूल सेजबहार रायपुर में छत्तीसगढ़ का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन्न

रायपुर –  व्ही एल एम हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल खिलौरा एवं व्ही एल एम इंग्लिश स्कूल सेजबहार रायपुर छत्तीसगढ़ का वार्षिक उत्सव दिनांक 26/ 01/ 2025 को खिलौरा में स्थित विद्यालय प्रांगण में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी माता एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन श्री जे. पी. पाण्डेय जी एवं विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मी माता एजुकेशनल सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ. निमेष पाण्डे जी उपस्थित रहे , जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की। श्री जे. पी. पाण्डेय जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं एवं बच्चों से कहा कि वह अपने-अपने परिजनों एवं गुरुजनों का सम्मान करें। कार्यक्रम का प्रारंभ विशेष अतिथियों के स्वागत के साथ शुरू हुआ, विद्यार्थियों के द्वारा आगमन गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की संस्तुतियों को बच्चों के द्वारा मंच में प्रस्तुत किया गया एव सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

डॉ निमेष पांडेयजी ने द्बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, इस प्रतिस्पर्धा के युग में शिक्षा के साथ साथ अन्यगतिविधियों में भाग लेना भी आवश्यक है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । कार्यक्रम में बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें फैंसी ड्रेस, गायन, रैंप वॉक, डांस ,क्लासिकल डांस विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें से मुख्य आकर्षण का केंद्र रामायण, महाभारत , शिव तांडव ,एजुकेशन थीम पर डांस मुख्य रहे। कुछ कार्यक्रम तो तो ऐसे रहे जिसमें परिजन भाव विभोर हो गए ।शाला के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद पांडे जी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया एवं प्राचार्य महोदया श्रीमती मीनाक्षी पांडे जी ने बच्चों एवं परिजनों/अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार बच्चे उत्साही हैं निश्चित रूप से संपूर्ण श्रेय स्कूल के शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ को दिया जाता है जिससे कि बच्चे छात्र-छात्राएं शैक्षणिक ही नहीं अपितु अन्य विधाओं में भी अपनी समस्त प्रस्तुति दी है ।प्राचार्य महोदया ने अभिभावकों से निवेदन किया है कि वह अपने बच्चों की रुचि को ध्यान में रखकर उनका मार्गदर्शन करें, जिसे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। प्राचार्य महोदया ने साल भर की गतिविधियों का ब्योरा देते हुए कहा कि इस वर्ष हमारे संस्था व्ही एल एम इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल सुंदर नगर से कुमारी काजल देवांगन ने छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में 98.33 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी जगह बनाई ।

काजल देवांगन ने अपितु शाला के साथ परिजनों एवं गुरुजनों को भी गौरवान्वित किया है। प्राचार्य द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वार्षिक उत्सव के दौरान सभी छात्र-छात्राओं की वर्ष भर की क्रियाकलापों का पुरस्कार वितरण भी किया गया। लगभग संस्था में 400 छात्र -छात्राओं को पुरस्कार प्राप्त हुए। छात्र-छात्राएं पुरस्कार प्राप्त करने के लिए काफी उत्साहित दिखे। इस कार्यक्रम में लगभग नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा 50 प्रोग्राम आयोजित किया गया सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। आखिर में प्राचार्य महोदया श्रीमती मीनाक्षी पांडे द्वारा टीचर्स एवं परिजनों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी गई इस सुअवसर पर लक्ष्मी माता एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव नीलेश पांडे जी , डॉ श्रुति पांडे जी , मंजुला ठाकुर जी , हेमलता साहूजी, आराधना तिवारी जी, ऋतु टेंभरेजी, नम्रता सोनीजी, निहारिका ठाकुरजी, सुप्रिया प्रधानजी, रक्षा सिसोदियाजी, लाइबा नाजजी , रंजना सेनजी, चांदनी मैडमजी, मुस्कान पाण्डेयजी, यंगीता यादवजी, जयश्री श्रीवास्तवजी, दीप्ति साहूजी, अरुंधती साहूजी, कविता बांधेजी, संदीप पटेलजी और रोशन सरजी, बबीता साहूजी, चित्रलेखा माहेश्वरीजी सभी टीचर्स उपस्थित थे

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सलमान खान की नेट वर्थ और जीवन की शानदार बातें प्यार में ये गलतियां बना सकती हैं ब्रेकअप की वजह Ola Roadster X: पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च Realme P3 Pro 5G: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च