छत्तीसगढ़
Trending

मुख्यमंत्री साय एवं उप मुख्यमंत्री साव 12 दिसंबर को करेंगे स्ट्रीट वेंडर्स का सम्मान

रायपुर । प्रदेश के  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य एवं  उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के भारसाधक मंत्री  अरूण साव के अध्यक्षता में  12 दिसंबर  को पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम, रायपुर में सायं 4:00 बजे से “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम थीम पर पीएम स्वनिधि व डे-एनयूएलएम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु नगरीय निकायों, बैंको एवं लाभार्थियों का सम्मान समारोह सह वेंडर्स कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में

ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

उक्ताशय की जानकारी देते हुए राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  शशांक पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता एवं प्रभारी मंत्री जिला रायपुर,  केदार कश्यप,  सांसद, रायपुर लोकसभा  बृजमोहन अग्रवाल,  विधायक, रायपुर पश्चिम विधानसभा  राजेश मूणत,  विधायक, रायपुर दक्षिण विधानसभा  सुनील सोनी,  विधायक, रायपुर ग्रामीण विधानसभा  मोतीलाल साहू,  विधायक, रायपुर उत्तर विधानसभा  पुरंदर मिश्रा,  विधायक, धरसींवा विधानसभा  अनुज शर्मा एवं  महापौर, नगर पालिक निगम, रायपुर  एजाज ढेबर विशेष अतिथि की आसंदी में उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani

छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे शहरी पथ विक्रेताओं को जिन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया है एवं जिनके द्वारा बैंक द्वारा प्राप्त ऋण की अदायगी सही समय पर की जा रही है, को उक्त कार्यक्रम में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जावेगा।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani

 उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आरंभ कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं एवं रेहड़ी-पटरी वालों के आजीविका संवर्द्धन हेतु प्रधानमंत्री  नरेद्र मोदी  के द्वारा किया गया है, कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन की स्थिति निर्मित होने से देश में शहरी पथ विक्रेताओं एवं रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका सबसे ज्यादा प्रभावित हुई थी। जिससे उनके एवं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था। इस स्थिति से बाहर आने में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बहुत प्रभावी सिद्ध हुई थी, वर्तमान स्थिति में पथ विक्रेता योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी आजीविका संवर्द्धन कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया

 गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री  अरूण साव के मार्गदर्शन एवं गत एक वर्ष के सुशासन में छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 30197 शहरी पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित करते हुए 52.85 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 19162 हितग्राहियों को राशि रू. 19.15 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है, तथा द्वितीय चरण के तहत 7089 हितग्राहियों को राशि रू.14.14 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। साथ ही तृतीय चरण के तहत 3946 हितग्राहियों को राशि रु.19.56 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश के पर्यटन को मिली नई पहचान : मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति शिवलिंग होने का गौरव

 पाण्डेय ने आगे बताया कि कार्यशाला में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में कार्यरत सिटी मिशन प्रबंधक एवं सामुदायिक संगठक उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंकों के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : अभिनेता सनी देओल रामायण में हनुमान के किरदार में नजर आएंगे 

कार्यशाला के दौरान उपस्थित शहरी पथ विकेताओं को सम्मानित किया जावेगा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को नगर पालिक निगम, एवं नगर पालिका परिषद की श्रेणी में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today : सर्राफा बाजार में तेजी , महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज का ताजा रेट

 कार्यशाला में भारतीय रिजर्व बैंक एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी से उपस्थित अधिकारियों के द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं जानकारी प्रदान की जावेगी। कार्यशाला में भारत पे/पेटीएम/गूगल पे के प्रतिनिधियों द्वारा “मैं भी डिजिटल अभियान” अंतर्गत डिजिटल लेन-देन के संबंध में परिचर्चा सह मार्गदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित है। साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं को यूपीआई पेमेंट बॉक्स का वितरण किया जायेगा एवं कार्यशाला के दौरान एमएमयू एप की लॉचिंग की जावेगी।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में