
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बीजापुर जिले के कुटरू में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा पहुंचे। दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवानों के पार्थिव देह को कांधा भी दिया। दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन में हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के परिजन, पुलिस के आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित हुई।
इस दाैरान मुख्यमंत्री साय ने पत्रकाराें से चर्चा करते हुए कहा कि “नक्सली बौखलाहट में हैं और बौखलाहट में उन्होंने यह कायराना हरकत की है। कल हमारे बस्तर के 8 जवान IED ब्लास्ट में शहीद हो गए। मैं उन सभी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक वाहन चालक भी शहीद हुआ है, हम उन्हें भी श्रद्धांजिल अर्पित करते हैं। हमारे जवानों की यह शहादत ज़ाया नहीं जाएगी…निश्चित रूप से हम यहां शांति-व्यवस्था कायम करने में कामयाब होंगे।”
बीजापुर नक्सल हमलें में शहीद जवान
शहीद जवानों में प्रधान आरक्षक बुधराम कोरसा, बस्तर फाईटर्स आरक्षक हरीश कोर्राम, बस्तर फाईटर्स आरक्षक सोमडू वेट्टी, बस्तर फाईटर्स आरक्षक सुदर्शन वेट्टी, बस्तर फाइटर्स आरक्षक सुबरनाथ यादव, आरक्षक डूम्मा मरकाम, आरक्षक पण्डरू राम पोयाय और आरक्षक बामन सोढ़ी शामिल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
